Saturday, 3 December 2016

Sartaaj Aziz, and how Indian government should hold him back

सरताज अज़ीज़ का हार्ट ऑफ़ एशिया समिट, में सम्मलित होना एक ऐसा विषय है जो हम सबको सोचने पर मजबूर कर देता है। एक तरफ तो हमरी सरकार कहती है की हम पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की बात चीत के पहले उसे आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाना होग, लेकिन आज पाकिस्तानी के foriegn मिनिस्टर की मौजूदगी हमें कुछ और दर्शा रही है।

पकिस्तान ने भारत को हर बार पीठ में खंजर मारा है, भले ही अटल जी की बस यात्रा हो या फिर मोदी का शरीफ की बेटी की शादी में जाना हो। पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत के दोस्ती के हाथ में ज़हर भरी सुई चुभाई है।

डिप्लोमेसी के नज़रिये से देखा जाए तोह यह समिट भारत का नहीं परंतु अफगानिस्तान की सरकार का कार्यक्रम है, ऐसी स्थिति में अगर भारत किसी भी देश के प्रतिनिधि को अगर वीसा नहीं देता तो क्या ये सही होता। सही और गलत का फैसला हम अभी छोड़ देते है, पर अब जब पाकिस्तानी प्रतिनिधि यहाँ आ ही गए है तो भारत को उसे उसकी सही जगह दिखाना ज़रूर चाहीये।

अब देखिये हमारे प्रधान मंत्री ने रात्रि भोज पर जाने से पहले, गोल्डन टेम्पल पहुंचे और वह पर माथा टेका, और लंगर में मौजूद लोगों को खाना भी परोसा। उनके साथ हमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भी दिखाई दिए।

लेकिन यह सब करके क्या मोदी जी सरताज अज़ीज़ के मुद्दे से हमारा ध्यान हटाना चाह रहे है, या फिर वह कोई सन्देश भेजने की कोशिश कर रहे है। हमने मोदी जी के छप्पन इंच के सीने के बारे मई तोह बहुत बार सुन रखा है, ऐसे लोगो के बीच अचानक पहुंचकर शायद वह दर्शाना चाहते है की उन्हें सिक्योरिटी के लिए पहले से प्लान नहीं करना पड़ता, क्योंकि भरत की जनता ही उनका सुरक्षा कवच है।

सरताज अज़ीज़ी अगर भारत आया है, तो वो अलगाववादी संगठनो से भी ज़रूर मिलेगा, क्या भारतीय सरकार इसकी इजाज़त देगी। भारत को सरताज अज़ीज़ी को समिट के venue पर ही नज़र बंद रखना चाहिए, और एक बार सउम्मीत ख़तम होते ही उसे पकिस्तान के लिए रवाना कर देना चहिये। इस दौरान पाकिस्तानी प्रतिनिधि को मीडिया से बात चीत करने के लिए भी ज़्यादा मौके नहीं देना चहये। ऐसा करकर भारत ज़रूर एक strong signal भेजना चाहिये।

सरताज अज़ीज़ को सिर्र्फ समिट तक सीमित करके भारतीय सरकार पाकिस्तान को उसकी सही जगह भी दिखा सकता है।

अब हमें आने वाले दिनों में देखना होगा की भारत क्या रणनीति अपनाता है, और पाकिस्तानी प्रतिनिधि को आग उगलने से कैसे रोकता है। 

Tag Cloud

BJP 2014 Narendra Modi Elections2014 What Next Politics Cabinet2014 Parliament news Congress Election Results Social Media Cartoons Swearing In Funny India AAP Arvind Kejriwal Lok Sabha Media PrimeMinister Emotional Foreign Affairs NDA Sushma Swaraj Arun Jaitley Delhi Court Order Indian Railways Left Front Vidhan Sabha Analysis Atal Bihari Vajpayee Bihar FinanceMinistry Lalu Prasad Yadav Live Rail Budget Ravi Shankar Prasad UPA Uttar Pradesh budget rahul gandhi 2015 2016 Afghanistan Black Money Ceremony Diplomacy Economy External Affairs Fiji Gowda Hindi Ideas Indo-Pak Talks Nawaz Sharif Nitish Kumar Smriti Irani Statesman Taxation budget2014 elections mea pakistan president sonia gandhi state elections AirIndia Akhilesh Yadav Attack Bangladesh Bhutan Border Business Chavan Competetion Currency Notes Defence Demonitisation Demonitization Earthquake Evacuation Goa God Gopinath Munde Government Governors HRD Ministry Haryana HomeMinistry Hooda HumnaLife IAF INS Mumbai INdianArmy Indian Navy Innovation JDU Judges Judicial Karunanidhi Kerela Learning Maharashtra Maharshtra Mahatma Gandhi MakeInIndia Manish Tewari Manmohan Singh Mulayam Singh Navy Nepal Operation Rahat PMO Power Prashant Bhushan Presidents House Priyanka Gandi RBI RJD Rahat Railways Minister Rajapaksa Rajasthan Rajya Sabha ReaderBased Rekha Reserve Bank of India Rift SIT Sachin Safety Samajvadi Party Security Serious SriLanks Sumitra Mahajan Terrorism Tripura Uma Bharti VK Singh Values WestBengal Yemen Yogendra Yadav Young Indians by-elections corporate taxes courtcase election commission heart of aisa new trains pranab mukherjee sartaaj aziz speaker subramaniam swamy

Popular Posts